सिमगा जनपद के मुख्य आरोपी सीईओ पंकज देव के ऊपर अपराध दर्ज कर जेल भेजना छोड़ ट्रांसफर करना , बलौदाबाज़ार जिला प्रशासन के कार्यशैली संदेह को जन्म देता है

सिमगा जनपद के मुख्य आरोपी सीईओ पंकज देव के ऊपर अपराध दर्ज कर जेल भेजना छोड़ ट्रांसफर करना , बलौदाबाज़ार जिला प्रशासन के कार्यशैली संदेह को जन्म देता है – – — – – रायपुर / कबीर पंथ के अन्तर्राष्ट्रीय गुरुगद्दी कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा मेला के लिये आयी 10 लाख रुपये की राशि को मुख्य आरोपी CEO सीईओ पंकज देव ने अन्य लोगो के साथ मिलकर आपस मे बाट लिया था , इस प्रकरण का मास्टर माइंड CEO पंकज देव ही हैं , पर बलौदाबाज़ार जिला प्रशासन ने पंकज देव के ऊपर FIR दर्ज नही करवा कर उन्हें ट्रांसफर कर दिया है । जिला साहू संघ रायपुर के पुर्व उपाध्यक्ष ए दास जी साहू , लालू राम साहू उर्फ बुधवा राम साहू परसदा , कार्तिक राम पाल गौटिया कोटा , भागबली साहू खपरी , चंदूलाल साहू मंजिठा , रितेश साहू जारा , डॉ द्वारिका साहू गौरखेड़ा , धर्मेन्द्र नायक बसना , नमिता चंद्रवंशी बसना , भिखु राम साहू तरपोंगी , कुंजदास साहू कोटा , मोहन साहू नेवरा , विरेन्द्र साहू नेवरा , हेम लाल साहू किरवई , भैरव नायक केसदा ,सहित सैकड़ों लोगों ने माननीय श्री रजत बंसल कलेक्टर बलौदाबाजार , मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी से मांग किया है कि सीईओ पंकज देव सिमगा के तत्काल FIR दर्ज करवाये और गिरफ्तार कर वा कर जेल भेजा जाये , नही होने पर रास्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर अनिश्चिन्त कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।