प्लास्टिक/पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के साथ निगम के अधिकारियों ने की बैठक
भिलाई – महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने प्लास्टिक/पॉलीथिन मुक्त भिलाई शहर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं जिसके लिए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है! नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक/ पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापारियों के साथ निगम के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक मुख्य कार्यालय के सभागार में आज आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए!
निगम के अधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की दिशा में नगर पालिक निगम भिलाई जोर शोर से कार्य कर रहा है उड़नदस्ता की टीम लगातार पॉलिथीन विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है व जुर्माना भी वसूल कर रही है !प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए बहुत से कार्य आगे किए जाने हैं तथा जनभागीदारी को भी इसमें सम्मिलित किया जाना है जिसके लिए व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है!
चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से अजय भसीन ने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने को लेकर कहा कि हम भी लोगों में जागरूकता लाने का अथक प्रयास करेंगे, निगम के साथ मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करेंगे, प्लास्टिक का उपयोग के बजाय कपड़े का थैला आदि वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने के लिए अपनी ओर से भी संदेश प्रसारित करेंगे, इसको लेकर जो भी नई बातें निगम की ओर से बताई जाएंगी उसे भी अपनाएंगे तथा अपने-अपने दुकानों में “प्लास्टिक मांग कर शर्मिंदा न करें” ऐसा स्लोगन भी चस्पा करेंगे ताकि लोगों में जागरूकता आ सके! भिलाई दुर्ग पॉलीमर्स एसोसिएशन से संजय पांडे ने कहा कि हमारे एसोसिएशन की ओर से हम 1…. कपड़े का थैला निगम भिलाई को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण करने के लिए प्रदान करेंगे जिससे कि पॉलीथिन का उपयोग छोड़कर लोग कपड़े का थैला अपना सकें! उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया तथा कहा कि अपने-अपने व्यवसायिक क्षेत्र से प्लास्टिक/पॉलिथीन मुक्त हो जाने के बाद प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे!
प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने को लेकर व्यापारियों में सहयोगात्मक रवैया देखने को मिला!
बैठक में प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त टीपी लहरें, प्र. जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, प्र. सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, प्रभारी अधिकारी अजय शुक्ला, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भीमसेन शीशपाल, ओमप्रकाश सहित अन्य व्यवसाई बड़ी संख्या में मौजूद रहे!