सावन महोत्सव और कावड़ यात्रा निकालने सुमनशील की अध्यक्षता में हुई बैठक
भिलाई। भिलाई पावर हाउस चौक ऑटो स्टैंड में निर्मित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में 20 वा वर्ष सावन महोत्सव एवं कावड़ यात्रा को निकालने के लिए ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति की बैठक शॉप 83 रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में मंदिर समिति के संयोजक सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इस साल भी शिवनाथ नदी तट से पैदल कांवर यात्रा सावन माह के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को निकालने का निर्णय लिया गया है । इस साल सावन मास को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाने के लिए भिलाई के विभिन्न स्थानों पर समिति की सांस्कृतिक महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा के साथ छत्तीसगढ़ के संस्कृति को गीत के माध्यम से पहुंचाने का कार्य किया जाएगा । 10 अगस्त को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिव भक्तों का सम्मान किए जाने का भी निर्णय पारित किया गया । \
बैठक में समिति का विस्तार करने भिलाई , वैशाली नगर , अहिवारा और दुर्ग विधानसभा स्तर पर समिति का गठन करने के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से सुमित्रा मांझी, राधे रानी, राजू गुप्ता, अवतार सिंह , डिपिन लाड , सुमित गोयल , केडी राजू , भूषण मिश्रा , सुब्रत राय , संदीप सोनी , राजेश कौशिक , मानस सरकार , मोहन रेड्डी , सुरेश यादव , रमेश यादव , अक्षय लाल ,गोविंद माझी सहित अनेकों उपस्थित थे ।