Uncategorized

हरियर रतनपुर का सपना साकार करनें लगाया दर्जनों पौधा,फलदार और औषधी युक्त पौधा रोपा ….

रतनपुर-सावन मास के द्वितीय सोमवार को रतनपुर के श्री महामाया वैदिक संस्कृत विद्यालय के उद्यान मे शिक्षक एवं साथ विद्यार्थियों ने लगाए पौधे लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प वही रतनपुर के महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा श्री महामाया वैदिक संस्कृत विद्यालय का संचालन वर्षों से किया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों ने महामाया गार्डन मे पौधे लगाए जिसमें फलदार वृक्ष अमरूद आम आंवला एवं औषधीय पौधे लगाए गए। वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया जिससे हमारे आस पास का पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित रहे इस लिए छात्रो को साथ ही आम लोगो को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया आचार्य पंचनद पंडा माधवी भोसले पुष्पा भोसले कामिनी तंबोली साक्षी शुक्ला पूजा पाठक राधिका सोनी दीपा निर्मलकर शिवानी सोनी सहित , बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button