साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली ने गुरु गोविंद शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया मधु तिवारी को

कोंडागांव । कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में अध्यापक बहुमुखी प्रतिभा की धनी शिक्षिका मधु तिवारी ने अपने कार्यों से जिले में ही नहीं बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित की है। शिक्षिका बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण नवाचार माध्यम से शिक्षा शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर योगदान देती आ रही है। उनकी प्रतिभा से स्कूली बच्चे लाभान्वित हो रहे है।
मधुतिवारी न केवल नवाचारी शिक्षिका हैं बल्कि साहित्य क्षेत्र में, पर्यावरण संरक्षण, आदिम जनजाति कलाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। समाज में फैली बुराइयों से बच्चों को दूर रखने सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय एकता बढ़ाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर शाला में किया जाता जाता रहा है। नशा मुक्ति आंदोलन राष्ट्रीय सद्भावना बढ़ाने, बच्चों की खेल प्रतिभाओं को निखारने मेंं भी अपना सहयोग देती आ रही हैं। सामाजिक बुराइयों से बच्चों को दूर रखने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं स्वच्छ भारत अभियान, साक्षरता अभियान मैं अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला कलेक्टर एवं राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र जगदलपुर से कविता कहानियों का प्रसारण होता रहता है। शिक्षिका मधु की प्रतिभा को पहचान कर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सम्मान से साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षिका मधु को सम्मानित किए जाने पर छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य परिषद से जुड़े साहित्यकारो, साथी, समाज सेवी संस्था, शिक्षक साथियों सहित समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।