अनिश्चितकालीन हड़ताल के प्रथम दिवस शिक्षक संघ ने किया जलाभिषेक

।। अनिश्चितकालीन हड़ताल के प्रथम दिवस शिक्षक संघ ने किया जलाभिषेक ।।
।। पंडरिया न्यूज ।।
।। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के लंबित एच आर ए एवं 12% महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारी संगठनों ने 25 जुलाई को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का ज्ञापन सौंपकर प्रथम दिवस अपने अपने विकास खंडों में महादेव का जलाभिषेक कर विरोध प्रदर्शन किया इसी कड़ी में पंडरिया से शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह राजपूत एवं टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बलदाऊ चंद्राकर ने विकास खंड पंडरिया के डोगरिया स्थित जालेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महंगाई भत्ता एवं एच आर ए नहीं देने की नीतियों का विरोध किया अध्यक्षों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत कई वर्षों से उन्हें एचआरए एवं समय-समय पर केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया है जिसके समकक्ष राज्य सरकार को भी अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया जाना होता है यह सरकार कर्मचारियों का 12% डी ए न दे कर प्रति माह 4000 से लेकर 14000 तक कर्मचारियों का लगातार नुकसान कर रहा है अनिश्चितकालीन हड़ताल के अगली कड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह राजपूत एवं बलदाऊ चंद्राकर ने बताया कि अगले दिन का रणनीति ब्लाक मुख्यालय के जनपद पंचायत कार्यालय से रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे प्रथम दिवस के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से मोहन सिंह राजपूत बलदाऊ चंद्राकर राजेश गुप्ता सनत पटेल मनीराम ध्रुव मन्नूलाल चंद्रसेन देवेश वैष्णव लेखराज साहू अशोक साहू रमेश ध्रुव आशीष मिश्रा भागवत चंद्रवंशी राजकुमार साहू सुरेंद्र नेताम रामकुमार साहू अर्जुन यादव गणेश कुर्रे राजेंद्र खांडे रामफल चंद्राकर विद्या चंद्राकर मंतराम साहू गेंद लाल साहू गजेंद्र चंद्राकर श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहकर अपनी जायज मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया।।