हवन व पूर्णाहूति के साथ श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिभाव से समापन
भिलाई। अग्रवाल महिला समिति द्वारा बांके बिहारी महिला समिति के सहयोग से न्यू खुर्सीपार भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ का भक्तिमय आयोजन दसवें दिन रविवार को संपन्न हो गया।
व्यासपीठ पर विराजमान वृंदावन से पधारे राष्ट्रीय संत राजेंद्र महाराज की अमृत भरी वाणी को सुनने इस दौरान दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में भिलाई पहुंचे। आयोजन समिति ने सभी भक्तगणों का इस सफल आयोजन के लिए आभार जताया है।
रविवार को अंतिम दिन सुबह हवन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय संत राजेंद्र महाराज व अन्य पंडितों-विद्वतजनों के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्णाहूति दी। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें शाम तक लोग पहुंचते रहे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। अंतिम दिन राष्ट्रीय संत राजेंद्र महाराज ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व इससे जुड़े सभी लोगों को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में सभी ने इस महति कार्य में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। इस दौरान 26 जुलाई को पड़ने वाली सावन की शिवरात्रि की विशेष रूप से जानकारी दी गई।
जिसमें विद्वतजनों ने बताया कि सावन की शिवरात्रि पर शिवजी का जलाभिषेक करने या फिर रुद्राभिषेक करने की बहुत ही खास मान्यता होती है। सावन की शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक करवाने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं।
इस दौरान भक्तों से आग्रह किया गया कि सावन शिवरात्रि पर मंदिर में जाकर शिवजी को जल चढ़ाएं, दूध चढ़ाएं। इसके साथ ही शिवजी का दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करके फिर शिवजी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत और फल-फूल चढ़ाएं।
इसके साथ ही महिलाओं को माता पार्वती को इस दिन सुहाग की सामग्री चढ़ाकर किसी जरूरतमंद को दान कर देनी चाहिए। इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें और अंत में शिवजी की आरती करें।
इस बार सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई को होगी। इस दिन मंगलवार है और शाम 6 बजकर 48 मिनट तक त्रयोदशी तिथि है उपरांत चतुर्दशी तिथि लगेगी। ऐसे में इस दिन भगवान शिव की आराधना से मंगल दोष भी दूर किया जा सकता है।
26 जुलाई को शाम में भद्रा भी रहेगी। ऐसे में शिवजी का अभिषेक करने के लिए उत्तम समय शाम 7 बजकर 24 मिनट से रात 9 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा सूर्योदय से 2 घंटे 44 मिनट तक का समय 26 और 27 जुलाई को जलाभिषेक के लिए उत्तम रहेगा।
खुर्सीपार में हुए दस दिवसीय श्री शिव पुराण कथा महायज्ञ के सफल आयोजन में मुख्य यजमान प्रेमा-राजेंद्र गर्ग, यजमान संगीता-नेमीचंद्र अग्रवाल, नागपुर के अशोक सिंह चौहान, गायत्री-नेतराम अग्रवाल, प्रेमलता-रामनाथ अग्रवाल, गीता-डॉक्टर विजय गोयल, सुशीला-गोपाल केसरवानी, रश्मि-राजेश अग्रवाल, सावित्री-अनिल अग्रवाल, उषा-संतु अग्रवाल, पूनम-प्रहलाद गोयल, नरेश,इति-जगदीश धुर्वे, मंजू-प्रभुनाथ बैठा, आशा-कैलाश अग्रवाल, माया-राम भगत अग्रवाल, बीना-संतोष अग्रवाल, शारदा-प्रदीप सिंघानिया, प्रियंका-श्रीकांत अग्रवाल, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष सरला-विनोद अग्रवाल, झांकी व्यवस्था, प्रचार प्रसार अनिता-अशोक अग्रवाल, शारदा-तोताराम,संगीता शुक्ला ,लक्ष्मी, कुसुम, दीप्ति, सुमन शर्मा, उषा झा, संगीता, मोनिका, सोना पांडे, सुमन रावत, मंजू पांडे, उमा शाह, शांति, शारदा गोयल, प्रेमलता गाडगे, प्रियंका, श्रीकांत अग्रवाल, श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ की कार्यकारिणी सदस्य सुमन-मालीराम गोयल, ममता-दिलीप अग्रवाल हाउसिंग बोर्ड, प्रभुनाथ मिश्र, समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, कमलावती, संरक्षकगण अग्रवाल सेवा समिति महामंत्री खुर्सीपार भिलाई, पार्षद भूपेंद्र यादव, प्रसाद की व्यवस्था में सहयोगी सतीश कुमार शर्मा, रतन लाल, अशोक कुमार, गायत्री, सुनील अग्रवाल,ममता-दिलीप अग्रवाल, सरोज-संजय अग्रवाल, सुमन-विनोद शर्मा, सरला-विनोद अग्रवाल, संगीता-श्रीकांत अग्रवाल, सविता-सियाराम मित्तल कवर्धा, पारसनाथ शर्मा का विशेष योगदान रहा।
इसी तरह आयोजन समिति ने अग्रसेन युवा मंच न्यू खुर्सीपार, योगेश अग्रवाल, विनायक गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, अग्रसेन भवन के मैनेजर वीरेंद्र सिंह, रवि सिंह, अमन टेंट,प्रकाश साहू,रिंकू साहू ,भोजन व्यवस्था प्रभारी गोवर्धन भंडारी, मुख्य व्यवस्थापक इति-जगदीश धुर्वे, मंजू-प्रहलाद बैठा, शारदा-प्रदीप सिंघानिया, आशा, माया व अग्रवाल महिला सदन की समस्त सदस्यों, बांके बिहारी महिला समिति की समस्त सदस्यों, अनिता-अशोक अग्रवाल, शारदा-तोताराम, संगीता शुक्ला, लक्ष्मी, कुसुम, दीप्ति , सुमन शर्मा, उषा झा, संगीता, मोनिका, सोना पांडे, सुमन रावत, मंजू पांडे, उमा शाह, शांति ,शारदा गोयल ,प्रेमलता गाडगे, प्रियंका-श्रीकांत अग्रवाल, श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ की कार्यकारिणी के सुमन मालीराम गोयल और ममता-दिलीप अग्रवाल सहित अन्य लोगों का आभार जताया है।