छत्तीसगढ़

शिक्षण सामग्री मिली तो खिल उठे सरकारी स्कूल के बच्चों के चेहरे

भिलाई। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही सामाजिक संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की वंचित समुदाय व शासकीय स्कूलों में सकारात्मक पहल का दौर जारी है। अपनी इसी पहल के अंतर्गत फाउंडेशन की ओर से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला (आमदी नगर) हुडको के सभी बच्चों को स्कूल बैग, ड्राइंग बुक, और पठन सामग्री  वितरण किया।

बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी जीई फाउंडेशन शासकीय स्कूलों के बच्चो को जरूरत के हिसाब से स्कूल बैग,शूज, खेल सामग्री और नोटबुक का वितरण कर रहा है। शिक्षण सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। आमदी नगर स्कूल में पहुंची जीई फाउंडेशन  की  टीम  का  शालेय  परिवार  की ओर से स्वागत किया गया। फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई, के. विनोद व प्रकाश देशमुख ने उपस्थित बच्चों से चर्चा की तथा पढ़ाई के संबंधित जरूरी टिप्स दिए। वहीं फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों से पूरी लगन से पढ़ाई करने व बेहतर अंक लाने का वादा लिया। स्कूल के प्रधान पाठक त्रिलोक सिंह ठाकुर व शिक्षिका तबीहा परवेज़ सहित अन्य लोग इस शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button