Uncategorized

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा कृष्णापुरम बिलासपुर में पौधा रोपण किया गया

बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व dct रियल स्टेट डेवलपर के साथ पौधा रोपण किया गया । फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल के बताया कि मॉनसून को देखते हुए पौधा रोपण बहुत जरूरी है जिसकी शुरुआत हो गयी है लगातार हर जगह पेड लगाया जाएगा सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए आने वाले पीढ़ी के लिए जरूरी है और इसके बहुत फायदे है दिनों दिन पानी नीचे जा रहा है इसको रोकने का एक ही उपाय है पेड लगाए ताकि वाटर लेबर ठीक रहे वैसे तो पेड 12 महीने लगाते है पर सबसे अच्छा मौसम मानसून का होता है इससे पेड़ो को पानी भी मिलती है और जल्दी हरा भरा होता है सभी से अपील है कि आप 1 पेड़ जरुर लगाए हम सब मिलकर आने वाले पीढ़ी के बारे मे सोच के ये काम करे इंसमे मुख्य रूप से कमलेश गुप्ता हेमंत प्रजापति प्रतीक मिश्रा dct रियल स्टेट के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह राजपूत जी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button