अपने ही बेडरूम में दूसरी महिला के साथ संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी के साथ गाली

तखतपुर
टेकचंद कारड़ा
अपने ही बेडरूम में दूसरी महिला के साथ संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने पति के खिलाफ धारा 294,323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामा लाईफ सिटी सकरी निवासी श्रीमती पलक जायसवाल पति आशीष जायसवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका विवाह लगभग 8साल पहले सामाजिक रिति रिवाज के साथ आशिष जायसवाल के साथ हुआ था और दोनों निजी व्यवसाय कर जीवन निर्वाह कर रहे थे। विवाह के कुछ दिन तक सब ठीक रहा उसके बाद आशीष जायसवाल छोटी छोटी बातों पर गाली गलौज कर मार पीट करता है।6 अप्रेल की रात्रि पति आशिष द्वारा सुषमा नामक महिला को अपने साथ लेकर आया जिसका विरोध करने पर चाकू से जान से मारने का प्रयास किया और भाई देवेंद्र जालोदिया को भी कांच से चोंट पहुचाया था एवं एक वर्षीय पुत्र प्रिस जायसवाल को भी प्रताड़ित करता है। पारिवारीक मामला होने के कारण में सब कुछ सहती रही ।और जब 23 जुलाई को किसी निजी कार्य से जब बाहर गई थी और वापस आई तो देखी सुषमा नामक महिला पति के साथ शयन कक्ष में थी । विरोध की तो मेरे पति तुम कौन होते हो मेरे निजी मामले दखल देने वाले कहकर बाल पकड़कर हथ मुक्का से मारा तथा जान से मारने की धमकी दिये। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने पति के खिलाफ धारा
294,323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया है।