शांति फाउंडेशन ने असहाय बुजुर्ग महिला को पहुंचाया सखी सेंटर
RajeevGupta@sabkasandesh.com
कोंडागांव। शुक्रवार के दिन को सुबह से एक बहुत ज्यादा ही कमजोर बुजुर्ग महिला मेन रोड में बाबा गैरेज आफिस के पास बैठी थी। जिसे भाई सनत सोरी जी के द्वारा शांति फाउंडेशन को सुचना दिया गया। सूचना पर फाउंडेशन के सदस्यों ने शाम तक इन्तजार किया, ताकि बुजुर्ग महिला के घर वाले उसे लेने पहुंचे, पर ऐसा नहीं होने पर शांति फाउंडेशन की टीम सदस्य छोटू सलाम, अतुल सिंग ठाकुर, सत्यम ध्रुव के द्वारा महिला को सुरक्षित स्थान सखी सेन्टर में रखा गया है।
महिला द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बेटे ने घर से निकाल दिया है बेटे का नाम सावंत, ग्राम सम्बलपुर बताया गया है। महिला दिमागी रूप से थोड़ी कमजोर है। छोटू सलाम द्वारा कहा गया मां के साथ ऐसे बरताव करने वाले दुनिया के किसी भी कोने पर हो कभी खुश नहीं रह सकते जो मां नौ महीने अपने बेटे को कोख में रख के बडा करती हर जिद हर बदमाशी हर खुशी पुरा करती है क्या यही दिन देखने के लिए की बेटे के पैर मे खड़े होते ही वहीं मां जो कभी हाथ पकड़ के चलना सिखाती है उसी बेटे को मां के साथ एक कदम चलने पर तकलीफ़ हो जाती है वहीं मां कुछ नालायक बेटो के लिए बोझ हो जाती है। जो मां अपने हिस्से का हर निवाला खुद भुखे रह कर अपने बेटे को खिला देती है, उसी बेटे के पास बड़े होने के बाद अपने मां के लिए एक टाइम का खाना नहीं रहता, दुनिया में हर चीज मिल सकता है, सिवाये मां बाप के मेरा आप सभी से कहना है कि कभी कितना भी मुसीबत आ जाये मां बाप को घर से कभी मत निकालो मां बाप के बिना घर घर नहीं समशान हो जाता है।