छत्तीसगढ़

संस्था प्रभार एवं आहरण संवितरण अधिकार की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के नये पंजीयन एवं अस्तित्व आने के बाद एकन मोड में आते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह प्रदेश सहसचिव चन्द्रकांत ठाकुर प्रतिनिधिमंडल के साथ जिले के हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत व्याख्याता एलबी टी व ई संवर्ग को आहरण संवितरण अधिकार प्रदान करने, जिन शालाओं में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला प्रभारी प्राचार्य के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं उनसे प्रभार वापस लेते हुए व्याख्याता एलबी टी व ई संवर्ग को प्रभारी प्राचार्य बनाने, शिक्षक उपस्थिति पंजी में पदक्रम अनुसार व्याख्याता एलबी को नाम प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के ऊपर इन्द्राज करने तथा 01 जुलाई 2019 को संविलियन प्राप्त व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का माह जुलाई एवं अगस्त का वेतन अतिशिघ्र भुगतान किये जाने संबंधित मांग को लेकर 03 सितम्बर 2019 को जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजशे मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । कलेक्टर सौंपे गये ज्ञापन में राज्य शासन के आदेों का सुक्ष्मतम अध्ययन कर तत्काल कार्यवाही करने का आवासन दिया ।

प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर वित्त नियंत्रक, लोक शिक्षा संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ राजपत्र सहित आहरण संवितरण अधिकारी प्रदान किये जाने संबंधित आदे के क्रियान्वयन हेतु ज्ञापन सौंपा । जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि व्याख्याता एलबी संवर्ग को द्वितीय श्रेणी राजपत्रित अधिकारी है उन्हें प्रभारी प्राचार्य एवं आहरण संवितरण का अधिकारी प्रदान किया जायेगा । समस्त संस्थाएं जहां व्याख्याता एलबी प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है उन्हें आहरण संवितरण अधिकार हेतु एवं जहां माध्यमिक शाला प्रभारी प्रचार्य है उन शालाओं के वरिष्ठ व्याख्याता एलबी को प्रभारी प्राचार्य हेतु आवेदन प्रस्तुत करने का निर्दे सहित एसोसिएशन को संबंधित से आवेदन जमा करवाने संबंधी अपील की । आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल संस्था का प्रभार एवं आहरण संवितरण अधिकार प्रदान किया जाएगा । 01 जुलाई से संविलयन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग के जुलाई माह से अप्राप्त वेतन आहरण हेतु जिला कोषालय अधिकारी से चर्चाकर निराकरण करने का आवासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेष सहसचिव चन्द्रकांत ठाकुर, जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, मिडिया प्रभारी संजय राठौर, रामेष्वर राव, गुरूदीप छाबड़ा एवं शिव तिवारी सम्मिलित थे ।
                  

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button