*डीईओ अरविंद कुमार मिश्रा ने किया बेरला क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण*
बेमेतरा:- जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा कल विकासखण्ड बेरला के शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर, अकोली, पिरदा, हरदी, बोरसी, रेवे, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अकोली, पिरदा, हरदी, बोरसी, रेवे, शासकीय हाई स्कूल हरदी, हायर सेकण्डरी स्कूल कन्या बेरला, विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय प्राथमिक शाला भुरकी एवं निनवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डी.ई.ओ. अरविंद मिश्रा द्वारा निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर में बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला अकोली एवं पिरदा, हरदी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा, हरदी के अतिरिक्त हाई स्कूल हरदी में भी बच्चों में अपेक्षित दक्षता नहीं पाई गई। प्राथमिक शाला पिरदा एवं पूर्व माध्यमिक शाला हरदी में मध्यान्ह भोजन सामग्री निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए। हाई स्कूल हरदी में कक्षा 10वीं में अब तक एक भी प्रायोगिक कार्य नहीं कराया गया है। डी.ई.ओ. अरविंद मिश्रा के विद्यालय निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर के सीमा साहू प्रधान पाठक एवं अंबिका साहू सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए शेष सभी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक उपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी करने तथा जिन विद्यालयों में बच्चों में अपेक्षित दक्षता में कमी पाई गई है उसमें सुधार के हेतु निर्देशित किया गया है।