Uncategorized

*सबका सन्देश के खबर का त्वरित असर,नगर पंचायत साजा के अफसरों ने कृषि विकासखण्ड कार्यालय के समीप बारिश के पानी निकासी की बनाई वैकल्पिक एवं अस्थायी व्यवस्था, ग्रामीणों को कार्यालय आने-जाने में अब नही करना होगा दिक्कतों का सामना*

*बेमेतरा/साजा:-* नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सरकारी कार्यालयों में स्थानीय प्रशासन द्वारा बरसात के पानी हेतु निकासी व्यवस्था की पोल खुलने के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन हरकत में आई है, जिसमे मामला बढ़ने के बाद विकासखंड मुख्यालय स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के समीप फैले जलभराव को नगर पंचायत के आला अफसरों के द्वारा विगत दो दिनों तक अनेकों माध्यम से पानी की निकासी कर जेसीबी के सहारे गड्ढे कर पाइप लगाते हुए वर्षा जल के लिए नाली-निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है, जिससे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के समीप जल का भराव खाली हो गया है, जिससे आम लोगों का आने जाने में कुछ हद तक राहत मिलने लगी है। हालांकि इस शासकीय दफ्तर के बाहर अभी जमीन अभी गीली होने के कारण कीचड़ फैला हुआ है, जो आगामी दिनों में सुख जाने पर कार्यालय आने जाने में ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। वही अब नगर पंचायत प्रशासन के इस त्वरित एक्शन से कृषि विभाग से सम्बंधित आमलोगों को शासकीय कार्यालय के समीप वर्षा एवं बरसात में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समस्या के तात्कालिक समाधान के सम्बन्ध में जब नगर पंचायत साजा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संपर्क किया गया तो कॉल रिसाव न कर उनके द्वारा किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नही दी गयी।जिससे फालोअप समाचार में उनका पक्ष नही मिल पाया।

 

*खबर का हुआ असर*

दरअसल अवगत हो कि विगत पूर्व 19 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को सबका सन्देश में प्रमुखता से इस समाचार का प्रकाशन किया गया था, जिसके सम्बन्ध में नगरीय पंचायत प्रशासन ने तत्काल ध्यान देकर उक्त शासकीय कार्यालय समीप वर्षा जल के लिए निकासी व्यवस्था कराया गया।

Related Articles

Back to top button