पेंशन प्रकरणों के निपटान में व्यवहारिक समस्या के समाधान हेतु कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
पेंशन प्रकरणों के निपटान में व्यवहारिक समस्या के समाधान हेतु कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन
कवर्धा, 22 जुलाई 2022। कबीरधाम जिले के अधीनस्थ शासकीय कार्यालयों के सेवानिवृŸा कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निपटान में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के लिए 21 जुलाई 2022 को जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संभागीय संयुक्त संचालक डॉ दिवाकर सिंह राठौर, उप संचालक श्री देवेन्द्र चौबे एवं सहायक संचालक श्री अशोक कुमार राठौर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ दिवाकर सिंह राठौर ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासकीय कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में कर्मचारी का नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, सेवानिवृŸा तिथि, नॉमिनी के नाम आदि में त्रुटि का सुधार, अनुपस्थिति अवधि का अवकाश स्वीकृति, अधिक भुगतान की स्थिति में वसूली संबंधी होने वाली व्यवहारिक समस्या का निराकरण के लिए सेवानिवृŸा तिथि के 24 माह पूर्व से पेंशन प्रकरण प्रारंभ किए जाने एवं 3 माह पूर्व पेंशन प्रकरण तैयार कर संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय प्रेषित किए जाने के लिए निर्देशित किया।
उप संचालक श्री देवेन्द्र चौबे ने पदोन्नति, क्रमोन्नति एवं समयमान वेतनमान में वेतन निर्धारण में एक माह के भीतर विकल्प का प्रपत्र प्राप्त किए जाने के लिए तथा जे.डी. से आपिŸा पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर पुनः प्रस्तुत करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रशांत जायसवाल ने पी.पी.टी. के माध्यम से व्यय का ऑनलाईन आंकड़ा पुर्नमिलान, ई-कुबेर भुगतान प्रणाली में भुगतान फेल होने पर दैयक तैयार करने, आभार पेंशन पोर्टल में पेंशन प्रस्ताव भेजने के लिए लंबित का कारण अपलोड करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कोषालय अधिकारी, श्री मिर्जा इष्तियाक अहमद बेग द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यशाला का समापन किया गया।