पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)♦️ * अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर मोपका पुलिस की कार्यवाही*

पुलिस सहायता केन्द्र मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
♦️ * अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर मोपका पुलिस की कार्यवाही*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
(1) अपराध क्रमांक 1108 /25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
कुल जप्त – 6.660 लीटर देशी शराब कुल कीमती 2960 रू
नाम आरोपी : –
1- अजय श्रीवास पिता देवप्रसाद श्रीवास उम्र 34 वर्ष निवासी घुरू अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 14.08.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अजय श्रीवास नामक व्यक्ति मुख्य मार्ग मोपका में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से ज्यादा मात्रा में देशी शराब रखा हैं बिक्री कर रहा हैं मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं सिद्धार्थ बघेल नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा, निलेश पाण्डे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी अजय श्रीवास पिता देवप्रसाद श्रीवास उम्र 34 वर्ष निवासी घुरू अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर के कब्जे से 37 नग देशी शराब पव्वा कुल 6.660 लीटर कीमती 2960 रू मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी अजय श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भावेश शेन्डे, प्र आरक्षक रविकांत सैनिक,दीपक खांडेकर, मुरली भार्गव की विशेष भूमिका रही।