Uncategorized

*बरसात के सीजन में सुरहोली गाँव का हाल-बेहाल, सरपँच की उदासीनता स से कीचड़ से सराबोर सड़को पर चलने मज़बूर गाँव के ग्रामीण*

*बेमेतरा/बेरला:-* जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सुरहोली में इन दिनों बरसात के सीजन होने के कारण गांव की गलियां एवं सड़के कीचड़ से सराबोर है वही ज़रा सी बारिश इलाका जलमग्न हो रहा हव, इसके बावजूद पंचायत प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है लिहाजा गाँव मे स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नकारात्मकता एवं नाराजगी बढ़ने लगी है। वही गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा कई वर्तमान सरपँच को समस्या से अवगत कराया जा चुका है जिसके उपरान्त अभी तक समस्या का समाधान न कराया गया है और ध्यान दिया जा रहा है इसके उलट पंचायत के सरपंच द्वारा कई दर्जन ट्रीप मुरम डलवाने की बात कही जा रही है तो कभी अन्य सरपंचों की गलती एवं नाकामी बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश बताई जा रही है। इस सम्बंध में गाँव के कुछ लोगों द्वारा पंचायत प्रशासन की निष्क्रियता एवं उदासीनता को लेकर लगातार ग्रामीण लामबन्द नज़र आ रहे है।

Related Articles

Back to top button