छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल छत्तीसगढ़ मेहर समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव

भिलाई। छत्तीसगढ़ मेहर समाज में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के लिए 8 सितम्बर रविवार को तीन संभाग में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एक साथ मतदान किया जाएगा! चुनाव अधिकारी शिवा लहरी और मोहन लहरी ने बताया की इस बार लोकतांत्रिक तरीके से मतदान होगा! जिसके लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं! प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र लहरी ने बताया प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए एक साथ तीनों संभाग रायपुर के महादेव घाट स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर परिसर, दुर्ग के मेहर सदन,परदेशी चौक रामनगर भिलाई और बिलासपुर के मेहर समाज भवन जरहाभाठा में सुबह 9 से 3 बजे तक मतदान होगा! शाम 5 बजे तक रायपुर में  मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा होगीं! दुर्ग जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल लहरे, जिला सचिव तुलसी राम दक्षिणे,जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र लहरे,ईश्वर लाल लहरी,पाटन ब्लॉक से अशोक मढ़रिया,तरुण बिजौर,लालाराम संतोष पवार, गजपाल,हेमंत डौंडे,नीलकंठ ब्राम्हे,नेहरू लाल तुरकाने,राधेश्याम लहरी,प्रधान पाठक मोहन लहरी बालाराम शिवारे धमधा ब्लॉक से इतवारी राम पाठक, घसिया राम घटनागर, खम्मन लहरे बेमेतरा जिला से सतीश राकेश,छन्नू लाल तुरकाने,रंजन लाल मिर्झा ने प्रचार प्रसार में अपना योगदान दिया हैं!

Related Articles

Back to top button