छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 का हाॅट मेटल उत्पादन के साथ एक और कीर्तिमान

भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 (महामाया) में हाॅट मेटल के 10 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के अवसर पर 21 जुलाई, 2022 को ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 के सभागार में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-09 के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 39 कार्मिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान बनाया हैं।

ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 (महामाया) में हाॅट मेटल के 10 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 21 जुलाई को ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 के सभागार में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-09 के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से किया गया।

यह आयोजन मुख्य महाप्रबन्धक (आॅयरन)  तापसदास गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने ब्लाॅस्ट फर्नेस के सभी कार्मिकों एवं अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी प्रकार नया माईल स्टोन बनाने के लिए प्रेस्ति किया तथा उन्होनें 10 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग करने वाले अन्य विभागों की भूमिका की भी सराहना की।

इस आयोजन में ब्लास्ट फर्नेस 8 के कार्मिकों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें महाप्रबन्धक  आर आनन्द एवं महाप्रबन्धक  अभीक चक्रवर्ती का विशेष योगदान रहा। रक्तदान करने के लिए ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 के कर्मियों एवं अधिकारियों में काफी अधिक उत्साह था। कुल 39 कार्मिक रक्तदान कर सके। सिर्फ हाॅट मेटल बनाने में ही नहीं अपितु ब्लाॅस्ट फर्नेस विभाग ने संयंत्र के अंदर इतनी अधिक संख्या में रक्तदान किया कि यह भी एक रिकार्ड बन गया।

 

Related Articles

Back to top button