छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गार्डन के लिए आरक्षित भूमि पर किया अतिक्रमण, निगम की टीम ने किया बेदखल, अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध लगातार हो रही कार्यवाही

भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 01 नेहरूनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने वीरा बाड़ी के पास और कोहका हाउसिंग बोर्ड के पीछे अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसने बेदखली की कार्रवाई किए। इंद्रावती नगर में अवैध निर्माण कर गार्डन को कब्जा करने की नियत से बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिए थे

जिसे जेसीबी से तोड़कर भूमि को रिक्त कराया गया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जो ऐसे अनाधिकृत कार्य करते है उन पर उन पर कड़ी कार्यवाही करे। निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने की शिकायत मिलने पर निगम प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती है ताकि ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालो को रोका जा सके।

जोन 01 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग करने शिकायत वाले दो स्थानों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि गार्डन के लिए आरक्षित भूमि पर बांउडीवाल को तोड़ दिया गया। उल्लेखनीय है कि इंद्रावती नगर वीरा बाड़ी के पास गार्डन हेतु सुरक्षित भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल निर्माण कर लिया था जिसकी शिकायत प्राप्त हुई थी,

इसके बाद जोन के राजस्व विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और अनाधिकृत रूप से बनाए गए बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त किया और स्थल को कब्जा मुक्त कराया। इसके अलावा कोहका हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप प्लाटिंग किया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

Related Articles

Back to top button