छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शराब गद्दीदार से वसूल किया गया पांच हजार रूपये जुर्माना

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत वृहद स्तर पर साफ-सफाई कर आम जनता से कचरा व गंदगी नहीं फैलाने की निरंतर अपील भी की जा रही है। बावजूद कचरा और गंदगी फैलाने का कार्य जारी है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान तितुरडीह क्षेत्र वार्ड 22 में स्थित शराब भट्टी के आस-पास मैदान में अधिक संख्या में डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच के पैकेट फैले हुये पाया गया । उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग अमले को दुकान संचालक से जुर्माना वसूल करने निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा शराब भट्टी के पास मैदान में डिस्पोजल गिलास एवं पानी पाउच का कचरा फैलाये जाने के कारण भट्टी के गद्दीदार शितेश शौरी से 5 हजार रु0 जुर्माना वसूल किया गया, तथा संचालक को चेतावनी दी गई कि शासन के निर्देशानुसार दोबारा कचरा करने व गंदगी करने पर जुर्माना राशि का पांच गुना जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button