कवर्धा

20 फिट गहरे कुएं से निकाली गई गौ माता_ बेजुबा समिति*

 

*20 फिट गहरे कुएं से निकाली गई गौ माता_ बेजुबा समिति*

*पंडरिया_ कल दिन बुधवार को पंडरिया के निकट ग्राम मैनपुरा में एक गौ माता 20 फिट गहरे कुएं में गिर गई थी,जिसे गांव के युवाओं ने देखते ही बेजुबा सेवा समिति से संपर्क किया, सुमीत तिवारी ने बताया कि गांव वालो के द्वारा त्वरित रूप से डोर,सीढ़ी, ट्रेक्टर का व्यवस्था किया गया,कुएं में पानी भरा था इसके अलावा बरसाती सांप व अन्य जीव भी थे गांव के साथियों ने बिना देर किए रिस्क लेकर कुएं में उतर कर गौ माता के शरीर पर डोर फसा कर ट्रेक्टर के सहारे गौ माता को लगभग 1 घंटे की कड़ी

 

मशक्कत के बाद बाहर निकाल पाने में सफल रहे, गौमाता मैनपुरा निवासी के मदद कुशल निकल पाई,इस सेवा कार्य में ग्राम के सहयोगी भाई लक्ष्मण खल्ला,बसंत,राकेश,पिंटू, कुलदीप,नारायण,प्रभाकर साहू,सुमीत साहू,दीपक,तुका सहित बेजुबा समिति के सदस्य अपेन्द्र चौबे, किशन पाठक,तेज प्रकाश तिवारी,तनिष्क तिवारी, मृगेंद्र राजपुत,आनंद चंद्रसेन उपस्थित रहे*

Related Articles

Back to top button