*बेरला थाना के बोरिया में पुलिस ने चलाया नशाखोरी सहित सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनजागरण अभियान*
*बेमेतरा/बेरला:-* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा नशा मुक्ति एवं सायबर जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है इस अभियान के तहत विगत 20 जुलाई 2022 को थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक संदीप साहू, महिला आरक्षक मालती साहू एवं अन्य स्टाफ के द्वारा नशा मुक्ति व नशा से आजादी एवं सायबर जागरूकता के लिए थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोरिया में छात्र/छात्राओं एवं आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर के माध्यम से रैली निकालकर नशा बंदी एवं सायबर जागरूकता का संदेश दिया गया। आमजनो को बताया कि बीडी, सिगरेट, शराब, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। लोगो को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया गया तथा साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी, एटीएम ठगी, ऑनलाईन ठगी, फेसबुक, से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही 02 प्रतिभावान छात्रों व स्कुल के प्राचार्य एवं वरिष्ठ गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल प्रसाद कुर्रे का सम्मान किया गया।इस जागरूकता अभियान के दौरान प्रधान आरक्षक संदीप साहू, महिला आरक्षक मालती साहू, स्कुल के प्राचार्य कल्पना ठाकुर, सुमित्रा देवांगन, रंभा गुप्ता, श्रीकांत दुबे, चेतन लाल लहरे, गांव में सामाजिक कार्यो में अग्रणी श्री गोपाल राय कुर्रे रिटायर्ड सीआईएसएफ उप निरीक्षक, ग्राम सरपंच, पंच, कोटवार सहित बच्चे, युवा, बुजुर्ग उपस्थित रहे।