Uncategorized

*थाना खम्हरिया थाना क्षेत्र में मृत्यु कारित करने का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के हाथों गिरफ्तार*

*बेमेतरा/थान खम्हरिया:-* थाना थान खम्हरिया में विगत दिनों प्रार्थी लक्ष्मीनाथ साहू निवासी ग्राम गाडाघाट ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 4 जुलाई के दोपहर 02:15 बजे दुर्गेश साहू एवं मयंक ठाकुर अपने मोटर सायकल सीजी 25 जे 7633 होण्डा साईन में ग्राम गाड़ाघाट से खाद खरीदने थानखम्हरिया गया था थानखम्हरिया से मोटर सायकल में वापस गाडाघाट जाते समय व्यास राईस मिल पपीता बाड़ी के पास ग्राम टिपनी नवागांव के मध्य मैन रोड पर गांव के उत्तम सिंह ने अपने स्कार्पियो सीजी 04 एचसी 3975 से मयंक के मोटर सायकल को पीछे अपराधिक मानव वध (मृत्यु कारित करने) करने का प्रयास कर अपने वाहन को आगे पीछे चलाते हुए मयंक एवं दुर्गेश को चोट पहुंचाया है कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर से उत्तम सिंह राजपूत के खिलाफ अपराध सदर धारा 308 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक ए. एल. चतुर्वेदी एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु लगाया गया।

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान सूचना मिला कि उत्तम सिंह साजा न्यायालय में उपस्थित हुआ है माननीय न्यायालय से प्रकरण के संबंध में चर्चा कर अभियुक्त को जप्ती गिरफ्तारी करने हेतु अभिरक्षा में देने प्रतिवेदन पेश करने पर उत्तम सिंह को अभिरक्षा में दिये। उत्तम सिंह से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपने स्कार्पियो वाहन के सीजी 04 एचसी 3975 से घटना कारित करना बताकर ओनर एवं चालक प्रमाण पत्र देकर स्कार्पियो वाहन को पेश करने पर जप्त किया गया।

आरोपी उत्तम सिंह राजपूत पिता श्यामसिंह राजपूत उम्र 50 साल साकिन गाडाघाट थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से 19 जुलाई को विधिवत गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी निरीक्षक ए. एल. चतुर्वेदी,सहा. उप निरीक्षक के. आर. उइके, आरक्षक बलदेव निषाद, लेखराम सिन्हा, जगतारन नारंग एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button