छत्तीसगढ़

बिलासपुर प्रेस क्लब में हुआ कोरोना वैक्सिनेशन का आयोजन*

*बिलासपुर प्रेस क्लब में हुआ कोरोना वैक्सिनेशन का आयोजन*

बिलासपुर
बिलासपुर प्रेस क्लब में आज कोविड-19 के बूस्टर डोज समेत पहला व दूसरा डोज़ लगाने का केम्प आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार और उनके परिजन सहित 175 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेस क्लब में कैंप का आयोजन कराया, सुबह 10.30 बजे से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन कैंप में बड़ी संख्या में पत्रकार व उनके परिजन पहुंचते रहे, दोपहर 3 बजे तक चले इस कैम्प में 175 लोगों कोरोना का टीका लगवाया।
टीसीआई फाउंडेशन के डॉक्टर आशुतोष अभिषेक, विशाल सिंह, ऋतु चंद्राकर अपनी टीम के साथ टीकाकरण के कार्याे को सफल अंजाम दिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई, पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, उपाध्यक्ष विनीत चौहान, सचिव इरशाद अली, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, सह सचिव भूपेश ओझा, कार्यकारिणी सदस्य ऋतु साहू समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button