देश दुनिया

कांग्रेसी नेता पर आरोप, युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर की छेड़छाड़

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी पर एक युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जाच शुरू कर दी है. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा है कि अभी मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि महाबीर मसानी ने शहर के अभय सिंह चौक से उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उसके साथ छेड़छाड़ की. युवती ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उसे जातिसूचक शब्द कहकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.इन धाराओं के तहर केस दर्ज
युवती की शिकायत पर थाना शहर में एससीएसटी एक्ट, धारा 354, 365 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वो आगे कुछ बता पायेंगे.आरोपी नेता ने कही ये बात
बता दें कि महाबीर मसानी कांग्रेसी नेता है. जिन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर कैमरे के सामने तो कुछ नहीं बताया लेकिन ये जरुर कहा है कि एक षड्यंत्र के तहत उसपर आरोप लगाया गया है. पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी.

Related Articles

Back to top button