खास खबरधर्म

Vastu Tips: घर में रखें चांदी से बनी हाथी की मूर्ति, आपको होंगे ये 4 लाभ

हिंदू धर्म में चांदी से बने हाथी की मूर्ति (Silver Elephant) को शुभ माना गया है. ना सिर्फ हिंदू धर्म, बल्कि वास्तु (Vastu) और फेंगशुई विज्ञान में भी हाथी की मूर्ति, पेंटिंग या चित्र रखना बहुत शुभ बताया गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार, हाथी को भगवान गणेश का स्वरूप भी माना जाता है. साथ ही, धन की देवी मां लक्ष्मी की सवारी भी हाथी होता है. आइये जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने के फायदे.घर में क्यों रखनी चाहिए चांदी की हाथी की मूर्ति
वास्तु के अनुसार, घर में चांदी के हाथी की मूर्ति रखने से मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होती है. चांदी से बना हाथी ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, चांदी और हाथी दोनों ही नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता को बढ़ाते हैं. साथ ही, घर में खुशियों का माहौल बना रहता है और व्यापार में तरक्की मिलती है. हाथी की मूर्ति रखने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.चांदी की हाथी की मूर्ति के लाभ
1- चांदी से बने हाथी को घर या ऑफिस में मेज पर रखने से रुके हुए कार्यों में तेजी आती है. उत्तर दिशा में चांदी का हाथी रखना बहुत शुभ होता है.

2- चांदी के हाथी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आय के स्रोत बढ़ जाते हैं.वहीं, यदि कोई छात्र अपने करियर में बार-बार असफल हो रहा है, तो वह स्टडी रूम में अपने मेज पर हाथी की मूर्ति रख सकता है. इससे ना सिर्फ बच्चों का दिमाग पढ़ाई में लगेगा, उनको अपने करियर के हर मोड़ पर सफलता भी हासिल होगी हालांकि, हाथी को सही दिशा में रखना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि हाथी की मूर्ति को भूलकर भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं रखनी चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.

Related Articles

Back to top button