छत्तीसगढ़
निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 अगस्त तक
निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 अगस्त तक
बिलासपुर,
जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवसीय कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 5 अगस्त तक आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक बिलासपुर के पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 17 स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते है।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं को सी.एन.सी. मशीन ऑपरेटर कोर्स के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कोर्स 3 माह का है तथा इसके लिए न्यूनतम 8वीं पास होना अनिवार्य है। पात्र आवेदकों को रायपुर स्थित सीपेट में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।