छत्तीसगढ़

अब टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार 8 हजार से अधिक लोग लगवा रहे टीका

अब टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार
8 हजार से अधिक लोग लगवा रहे टीका

बिलासपुर,
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस कारण टीकाकरण की गति बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिल्हा, कोटा, मस्तूरी, तखतपुर तथा बिलासपुर शहरी क्षेत्र में 17 जुलाई को 2 हजार 924 लोगों को कोविड टीका लगाया गया था। 19 जुलाई को यह आँकड़ा बढ़ गया और 8 हजार 841 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा रहा है। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में इसके लिए टीकाकरण केंद्र बनाये गये है। अभियान के तहत ऐसे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज लगे 6 माह एवं 26 सप्ताह हो गए है, वे प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है। जिले में इस विशेष टीकाकरण अभियान के 120 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इनमें समस्त अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंण्ड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक क्षेत्र, स्कूल एवं कॉलेज शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 26 स्थानों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में 94 स्थानों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
टीकाकरण अभियान जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के समन्वय से चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने अपील की है कि जिले के ऐसे पात्र नागरिक जो कोविड-19 टीका नहीं लगवाये है एवं जो दूसरा डोज लगवा चुके है, वे निर्धारित ड्यू समय में प्रिकॉशन डोज लगवा लें। इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोगों को भी निर्धारित समय में कोविड टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button