छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग कलेक्टर से स्टांप वेंडरों एवं नोटरी अधिवक्ताओं की मनमानी पैसा लेने की शिकायत अली ने की

दुर्ग : जिला कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के जिला अध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी ने दुर्ग जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा  उसमें उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के अंतर्गत स्टांप वेंडरों के द्वारा स्टांप की मनमाने रेट में बिक्री किया जा रहा है जबकि स्टांप की बिक्री स्टांप पर छपे हुए रेट के जितना ही लेना है उसी रेट में स्टांप वेंडरों का कमीशन भी समाहित होता है और नोटरी अधिवक्ताओं के द्वारा जनता से नोटरी का फीस निर्धारित होने के बाद भी मनमानी पैसा लिया जा रहा है एवं नोटरी और शपथ पत्र पर नोट्रीयल टिकट ना लगाकर कोर्ट फी टिकट का उपयोग किया जा रहा है स्टांप वेंडरों और नोटरी अधिवक्ताओं को ट्रेजरी में स्टांप और टिकट की कमी होने के कारण से दिक्कत हो रही है इसका हर्जाना जनता को भोगना पड़ रहा है,अली ने स्टांप वेंडरों एवं नोटरी अधिवक्ताओं की समस्याओं का भी समाधान करवाने की मांग की है!

Related Articles

Back to top button