कोलंबो में हमले में भारतीय मिशन के वरिष्ठ अधिकारी घायल, श्रीलंका के हालात पर विदेश मंत्री ने जताई चिंता

नई दिल्ली. श्रीलंका में तैनात भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हुए एक हमले में उनको गंभीर चोटें आईं हैं. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने नागरिकों से श्रीलंका में आंदोलनों के कारण होने वाली नई घटनाओं के बारे में सजग रहने का आग्रह किया है. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि उसके अधिकारियों ने भारतीय वीजा केंद्र के निदेशक विवेक वर्मा से मुलाकात की, जो कल रात कोलंबो के पास अकारण किए गए एक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि इसके बारे में श्रीलंका के अधिकारियों को बताया गया है भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रहे हैं. बहरहाल मार्च में श्रीलंका में शुरू हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से संभवत: पहली बार किसी भारतीय नागरिक पर हमला किया गया है.
जबकि नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने द्वीपीय राष्ट्र श्रीलंका में आर्थिक संकट पर हुई एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि श्रीलंका में स्थिति बहुत गंभीर है और कई मायनों में अभूतपूर्व है. भारत इसके संभावित प्रभावों और परिणामों के बारे में चिंतित है. जयशंकर ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जो एक बहुत करीबी पड़ोसी से संबंधित है और इस निकटता को देखते हुए हम स्वाभाविक रूप से इसके परिणामों के बारे में चिंता करते हैं गौरतलब है कि श्रीलंका में लगातार जारी उथल-पुथल के बीच भारत ने दोहराया है कि वह द्वीपीय राष्ट्र के लोगों के साथ खड़ा रहेगा. क्योंकि वे लोकतांत्रिक साधनों और मूल्यों के साथ-साथ पहले से बनाए गए संस्थानों और एक संवैधानिक ढांचे के माध्यम से समृद्धि और प्रगति के लिए अपनी आकांक्षाओं को साकार करना चाहते हैं.