स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने 66 हीट का दैनिक उत्पादन कर बनाया नया रिकाॅर्ड
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 18 जुलाई, 2022 को 66 हीट (11,126 टन) का दैनिक उत्पादन कर नया रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।
15 फरवरी 2022 को एसएमएस-3 ने 65 हीट का रिकाॅर्ड दैनिक उत्पादन करने में सफल हुआ था जिसे 18 जुलाई, 2022 को 66 हीट का उत्पादन कर पुराने रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया।
सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 का दौरा कर एसएमएस-3 बिरादरी और संबंधित विभागों के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता एवं एसएमएस-3) एस के कर ने भी एसएमएस-3 बिरादरी को रिकाॅर्ड उत्पादन हेतु शुभकामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि एसएमएस-3, माॅडेक्स इकाई बार एंड राॅड मिल एवं संयंत्र के मर्चेंट मिल तथा वायर राॅड मिल को कास्ट बिलेट आपूर्ति करता है, वहीं एसएमएस-3 संयंत्र के माॅडेक्स इकाई यूनिवर्सल रेल मिल को कास्ट ब्लूम आपूर्ति करता है जिससे विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल का उत्पादन किया जाता है।