छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म
रामनगर मुक्तिधाम में लकडिय़ों को पानी से बचाने कवर बनाने की मांग
भिलाई। भाजपा जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शारदा गुप्ता ने रामनगर मुक्तिधाम में लकडिय़ों को बरसात से भीगने से बचाने के लिए सेट बनाने की मांग की है। भिलाई रामनगर मुक्तिधाम में रोज 8 से 10 शव का अंतिम संस्कार किया जाता है और यहां लकडिय़ां बरसात में खुले में पड़े रहती है जिसके कारण शव को जलाने में असुविधा हो रही है। लोगों को अधिक पैसे खर्च खर्च कर लाव का उपयोग करना पड़ रहा है । शव के अंतिम संस्कार के लिए कंडो की का उपयोग किया जाना चाहिए। रामनगर मुक्तिधाम में कंडे की उपलब्धता है मगर कंडे का उपयोग कम किया जा रहा है। रायपुर मुक्तिधाम में भी कंडे का उपयोग शुरू कर दिया गया है जिससे पर्यावरण को बचाए रखने में हमारी महत्वपूर्ण उपयोगिता होगी एवं पेड़ों को कटने से बचाया जा सकेगा।