छत्तीसगढ़

चाची बात-बात पर पागल कहती थी. गुस्से में भतीजे ने सब्बल से उसकी हत्या कर दी,

भतीजे को उसकी चाची बात-बात पर पागल कहती थी. गुस्से में भतीजे ने सब्बल से उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ, कि मृतका आए दिन उसे पागल-पागल कह कर बुलाती थी.

मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. करैहापारा वार्ड क्रमांक 12‎ निवासी सुरेखा पाटले पति जगदीश‎ 30 वर्ष शाम 5.30 बजे मोहल्ले‎ के ही सार्वजनिक नल के पास‎ पानी भर रही थी. इसी बीच उसका‎ भतीजा मुकेश उर्फ( पिंटू )पाटले पिता‎ मोहित राम पाटले 24 वर्ष पहुंचा‎ और उसके साथ गाली-गलौज‎ करने लगा. इस बीच उसने हाथ में ‎रखे सब्बल से उस पर हमला कर ‎दिया. इससे उसकी घटना स्थल‎ पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद मुकेश वहां से भाग गया. सूचना‎ पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची‎ और पंचनामा के बाद शव को ‎ ‎ पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज ‎दिया. मंगलवार को आज पोस्टमार्टम‎ होगा.

पुलिस पर कार्रवाई नहीं‎ करने का आरोप‎
पीड़ित के परिजनों के अनुसार‎ आरोपी आए दिन गाली-गलौज‎ करता था और धमकी देता था.‎ इसकी 4 से 5 बार थाने में जाकर‎ लिखित में शिकायत की थी पर‎ पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई.‎ महिला के पति की पहले ही मौत हो‎ चुकी है. पति की मौत के बाद वह‎ अपने 3 बच्चों के साथ रहती थी.‎3 तीनों बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं.‎ पुलिस ने मामले में आरोपी के‎ खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर‎ लिया है.

Related Articles

Back to top button