Uncategorized
जिस देश में बहे पावन गंगा चलो लगाएं हर घर तिरंगा
रतनपुर -महामाया टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कॉलेज NSS इकाई रतनपुर द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत अपने महाविद्यालय प्रांगण से किया गया इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के NSS कार्यक्रम अधिकारी भोला राव मराठा
प्रो. अंकित जयसवाल, सहित छात्राओं की उपस्थित रही इसमें बच्चो को अपने अपने गाव मे हर घर तिरंगा फहराया जाए साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष पूरे होने पे धूम धाम के साथ celebrate करे इसके बारे मे स्वयंसेवकों को बताया गया।