गाड़ियों की तेज रफ्तार से नगरवासियों के दिल की धड़कने तेज हो जाती है हमेशा सुरक्षित घर पहुचने का डर बना होता है – सुनील केशरवानी
*बेलगाम यातायात व्यवस्था सुधारने की गई मांग,थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर निवेदन किया गया*
गाड़ियों की तेज रफ्तार से नगरवासियों के दिल की धड़कने तेज हो जाती है हमेशा सुरक्षित घर पहुचने का डर बना होता है – सुनील केशरवानी
*बच्चो की स्कूल ,कालेज लगने के समय और छुट्टी होने के समय पुलिस की चिन्हांकित स्थान पर ड्यूटी लगाई जाए – वसीम सिद्क्की*
बोड़ला :-
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) बोड़ला ने बोड़ला थाना प्रभारी से मिल कर रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए और बेलगाम भागती गाड़ियों के स्पीड में कन्ट्रोल करने के लिए चिन्हांकित स्थानों पर स्टॉपर लगा कर गाड़ियों की गति पर अंकुश लगाने के लिए सुझाव दिया गया और साथ ही हाईस्कूल और भोरमदेव चौराहे के पास पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया गया ।जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि जब से नेशनल हाइवे बाइपास रोड बना है तब से दुर्घटना में वृद्धि हो गयी है ,नगर में गाड़ियों के तेज रफ्तार से नगरवासियों की धड़कने तेज हो जाती है हमेशा एक डर बना रहता है । विशेषकर वार्ड क्रमांक 5 में मिलन तहसील चौक ,मस्जिद के आगे जहाँ से बाइपास कटिंग हुआ है ,भोरमदेव चौराहा ,हीरो शो रूम के पास और हाईस्कूल के पास हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। समय रहते इन ब्लेक स्पॉट पर ध्यान नही दिया गया तो जानमाल की हानि हमेशा होती रहेगी । जोगी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष वसीम सिद्क्की ने कहा कि इन ब्लेक स्पॉट पर पुलिस की तैनाती रहे खासकर के स्कूलों के लगने के समय और स्कूल की छुट्टी के समय ताकि बच्चे आराम से बेफिक्र होकर अपने घर ,स्कूल आना जाना कर सके । ज्ञापन देने के समय शहर अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी,उपाध्यक्ष जय अवस्थी,नेतराम यादव,गोविंद यादव,अनिल निर्मलकर,बंटी बंजारे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
*ये है चिन्हांकित ब्लेक स्पॉट*
1 तीन राहा मिलन चौक ,तहसील कार्यालय के पास
2 सर्विस रोड हाइवे 2 जगह
3 पीएचई ऑफिस के पास
4 भोरमदेव चौराहा के पास
5 हाईस्कूल के पास
6 वार्ड क्रमांक 12 में मनी निर्मलकर दो राहा के पास
7 वार्ड क्रमांक 10 कालेज दो राहा रोड के पास
8 आर टी ओ चेक पॉइंट के पास