छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई में महिला से 26 हजार रूपये की ठगी

भिलाई। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि वह एटीएम से रूपये निकाल कर जा रही थी तभी आरोपी ने उससे बहाने से एटीएम कार्ड लिया और अपनी बातों में फंसाकर कार्ड बदल दिया। महिला को ठगी का पता घर पहुंचने के बाद मैसेज आने से चला।

यह मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ 52 वर्षीय मोना चंदवानी ने शिकायत की है कि भिलाई 3 स्थित जनता स्कूल के सामने के एटीएम से अज्ञात व्यक्ति ने बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदल दिया और 26 हजार रूपये निकाल लिए। पीडि़त महिला ने थाने में आरोपी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि- ‘शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button