तखतपुर।कूर्मि भवन बिलासपुर में कैंसर जागरूकता अभियान
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर।कूर्मि भवन बिलासपुर में कैंसर जागरूकता अभियान समिति बिलासपुर द्वारा”पुरूषों में प्रोस्टेट कैंसर कारण और निदान’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पीटल से मेडीकल आँन्कोलाजिस्ट डी एम डा०यशवंत कश्यप ने प्रोस्टेट कैंसर के साथ साथ 140 प्रकार के कैंसर के बारे में विस्तार से बतलाया।आपने उपस्थित जनों के प्रश्नों और शंका का समाधान विस्तारपूर्वक ,सरल शब्दों में किया।इस अवसर पर मनहरण लाल वर्मा,डा०अरूण सिंगरौल,ऋषि कश्यप,राजेश कश्यप और प्रवेश कश्यप ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कौशिक ने तथा आभार प्रदर्शन कमल कश्यप ने किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता और सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया ।ज्ञात हो कि डा०यशवंत कश्यप मूलरूप से तखतपुर के निवासी है कूर्मि समाज के विशेष आग्रह पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो०बुध्देश्वर सिंगरौल,सी पी कश्यप,यज्ञेश कौशिक,प्रीति पाटनवार,सरला कश्यप,ज्योति वर्मा,कैलाश कश्यप,बद्री कौशिक,विनोद कौशिक,प्रेम सिंगरौल,राधेश्याम कौशिक,शुभम कश्यप ,विश्वामित्र कश्यप,अमन कश्यप,सौरभ कौशिक सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।