Uncategorized

लंबित महंगाई भत्ता लेने पच्चीस से अनिश्चित कालीन हडताल मे रहेगे कर्मचारी …अनुभव तिवारी

जांजगीर- डीए एचआर की मांग को लेकर जांजगीर  जिले सहित प्रदेश  के तीन बडे संगठनो के व्दारा पच्चीस जुलाई से अनिश्चित कालीन आँदोलन की घोषणा की गई है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बताया की लंबित महंगाई भत्ता व एच आर की मांग को लेकर पांच दिनो के निश्चित आंदोलन की घोषणा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के व्दारा किया गया है विदित हो की कई बार इस प्रकार का आन्दोलन किया गया है लेकिन सरकार के कानो मे आन्दोलन की गूंज नही सुनाई दी है इसलिए अब छत्तीसगढ के सभी कर्मचारी अब अनिश्चित कालीन आन्दोलन के लिए लामबंद होने जा रहे है पच्चीस तारीख से तीन बडे  संगठनो ने अनिश्चित कालीन आँदोलन मे जाने की घोषणा किया है इसमे नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत के व्दारा  भी पच्चीस जुलाई से ही अनिश्चित कालीन आन्दोलन की घोषणा किया गया है जिसमे नवीन शिक्षक संघ के सभी सदस्य एकजुटता के  साथ आन्दोलन मे शामिल रहेगे साथ ही   जिले के अन्य सभी संगठनो से  एकजुटता के साथ एक मंच पर आने की अपील भी करता है इससे  जरूर सरकार पर कर्मचारी एकता का प्रभाव दिखेगा नवीन शिक्षक संघ के रफीक अली ,विक्रान्त साहू ,राघवेन्द्र शर्मा ,श्रीमती ज्योति सक्सेना ,रामस्वरूप साहू ,श्रीमती सुमनलता यादव ,श्रीमती प्रतिक्षा शुक्ला ,हेमन्त यादव ,रामचरण कर्ष ,श्रीमती पुष्पा उइके ,वेदप्रकाश सिदार ,यू एन माहेश्वरी ,मुरली साहू ,दिनेश साहू  सभी ने एक स्वर मे छत्तीसगढ सरकार से लंबित  डीए एचआर की तत्काल घोषणा करने की मांग की है 

Related Articles

Back to top button