Uncategorized

*कलेक्टर ने किया सी-मार्ट का निरीक्षण*

बेमेतरा- कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिला मुख्यालय बेमेतरा में सी-मार्ट का मुआयना किया और महिला समूह द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद की जानकारी ली। इस अवसर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ साजा कांति ध्रुव उपस्थित थे।

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किया गया है। इससे महिला समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में मदद मिल रहा है। सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल का पोहा, चॉवल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दूसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा हर्बल प्रोडक्ट ईमली, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, शहद जैसे वन उत्पाद की भी बिक्री की जा रही है। सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपड़े भी खरीदे जा सकते है। इससे ग्रामीण स्तर के देशी प्रॉडक्ट को शहरों में बड़ा बाजार मिलेगा और इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को मेहनत का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button