Uncategorized

*जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करके लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश*

बेमेतरा:- ब्लॉक बेरला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवे उपसरपंच दिलीप साहू का जन्मदिन 15 जुलाई 2022 को 47वें जन्मदिन मनाए। इन्होंने अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढावा देते हुए वृक्षारोपण कर मनाया।

दिलीप साहू उपसरपंच ने बताया की अब वक्त आ गया है जब आम आदमी को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मा लेना होगा। हमें हमारे जन्मदिन, पुण्य तिथि,और प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए। पौधे ही उपहार स्वरूप देने चाहिए। इनसे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी श्रम के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे। साथ ही लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता। इसके साथ ही जन्मदिन को वृक्षारोपण कर मनाया गया।

Related Articles

Back to top button