छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मध्य ब्लॉक कांग्रेस द्वारा गौरव पथ और जी ई रोड की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने ज्ञापन सौंपा कहा विद्युत व्यवस्था को करें दुरुस्त नही तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन

दुर्ग। मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में नगर निगम के विद्युत विभाग के प्रभारी भोला महोबिया एवं लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी दुर्ग के कार्यपालन यंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर विद्युत व्यवस्था बंद स्ट्रीट लाइट को शीघ्र ही चालू करने की मांग की। ज्ञापन में शहर के गौरव पथ एवं मानस भवन चर्च रोड व जेल तिराहा से लेकर मालवीय नगर चौक में बंद पड़ी विद्युत व्यवस्था के कारण लोगों को बरसात में बहुत ही कठिनाइयां हो रही है सड़कों में अंधेरा होने के कारण आवारा पशु सड़क पर बैठे रहते हैं जो दिखते नहीं है जिसे दुर्घटना का भय बना रहता है वहीं दूसरी ओर रायपुर नाका से लेकर पुलगांव चौक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कारण स्ट्रीट लाइट लगी नहीं है ट्यूबलर पोल का काम बहुत ही धीरे गति से चल रहा है जिसके कारण जी रोड में लोगों को परेशानी हो रही है लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि जल्द से जल्द ट्यूबलर पोल को चालू करें जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक अरुण वोरा शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि ला रहे हैं लेकिन अधिकारी लोग काम धीमी गति से कर रहे हैं जिसे कारण कार्य में देरी हो रही है।
अलताफ अहमद ने मांग की है कि शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभाग विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करें नहीं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जावेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिवाकांत तिवारीएचंद्रशेखर पारखए मध्य ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ता अली असगरएलक्की नागेश उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button