आकाशगंगा सब्जी मंडी की शिफ्टिंग के लिए महापौर नीरज पाल एवं सब्जी व्यापारी संघ के मध्य हुई चर्चा महापौर ने नए स्थल पर शिफ्टिंग के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आकाशगंगा सब्जी मंडी की शिफ्टिंग की तैयारियां तेज हो गई है। इसके लिए आज निगम सभागार में सब्जी मंडी के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों के साथ महापौर नीरज पाल एवं निगम के अधिकारियों की बैठक हुई। महापौर नीरज पाल ने कहा कि नए स्थान पर शिफ्टिंग के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार किया जाए और शीघ्र, अतिशीघ्र इसकी सारी प्रक्रियाएं की जाए।
ज्ञातव्य हो कि काफी समय से आकाशगंगा सब्जी मंडी को शिफ्ट किए जाने पर पहल की जा रही थी, सब्जी मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी भी सब्जी मंडी की शिफ्टिंग को लेकर काफी समय से मांग कर रहे थे, जिसको लेकर समय-समय पर व्यापारी संघ से चर्चा भी हुई है, आज की बैठक के बाद सब्जी मंडी की शिफ्टिंग को लेकर अटकलें तेज हो गई है। बैठक में सब्जी मंडी व्यापारी संघ के साथ नवीन सब्जी मंडी में सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। नए सब्जी मंडी में व्यापारी संघ ने दुकानों का निर्माण अलग-अलग 3 साइज में जरूरत के मुताबिक करने, नीलामी के लिए शेड निर्माण, लोडिंग एवं अनलोडिंग के साथ पार्किंग की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही बाहर से आने वाले किसानों के लिए अस्थाई तौर पर ठहरने की व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार की मांग को लेकर निगम के अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान महापौर ने कहा कि बेहतरीन कार्य योजना के साथ नई सब्जी मंडी तैयार होगा। नए स्थान पर सब्जी मंडी के लिए जरूरतों के मुताबिक कार्य किए जाने पर चर्चा की गई। आकाशगंगा सब्जी मंडी में जिन्हें थोक सब्जी व्यवसाय के लिए आबंटित किया गया है उनका सर्वे भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आकाशगंगा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था, इस दौरान शिफ्टिंग को लेकर व्यापारी संघ ने कलेक्टर से चर्चा की थी। आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त रमाकांत साहू, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, उप अभियंता श्वेता वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, सब्जी मंडी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमृत कुकरेजा, सचिव दाऊ लाल देवांगन, रंजीत सिंह, राकेश एवं त्रिलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इन राज्यों से यहां आती है सब्जियां
केरल, बंगाल सहित अन्य राज्यों से पहुंचती है सब्जियां आकाशगंगा सब्जी मंडी में केरल, बंगाल, यूपी महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से सब्जियां पहुंचती है। आकाशगंगा सब्जी मंडी में रोजाना डेढ़ सौ बड़े वाहन तथा ढाई सौ से तीन सौ छोटे वाहनों का आना-जाना सब्जियों के परिवहन के लिए लगा होता है। आकाशगंगा सब्जी मंडी मोड़ के पास सुबह में कई दफा जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसको देखते हुए व्यवस्थापन आवश्यक हो गया है। वहीं कई बातों को लेकर सब्जी मंडी के व्यवस्थापन की मांग उठती रही है। लेकिन अब मंडी के व्यवस्थापन पर विशेष फोकस किया जा रहा है, आज निगम के अधिकारी एवं सब्जी मंडी के व्यापारियों के संघ के बीच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है। सब्जी मंडी के लिए नए स्थल की प्लानिंग नए कार्य योजना के साथ की जा रही है जिसमें नए सब्जी मंडी के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखा जाएगा।