*नगर देवकर में”दीक्षार्थी बहन सिद्धि नाहर का जैन समुदाय द्वारा भव्य स्वागत”*
*देवकर:-* नगर देवकर में आज स्थानीय जैन श्री संघ के द्वारा (ग्राम भखारा) से आई दीक्षार्थी बहन का भव्य स्वागत किया गया। नगर में इस समय चौमासा में जैन संत परमपूज्य हेमंत मुनि जी म.सा. व परमपूज्य सौरभ मुनि जी म.सा.का नगर में चौमासा हेतु पधारे नज़र आये। स्थानीय जैन समाज इस अवसर पर प्रतिदिन संतो के मुखारविंद से प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं। वहीँ आज नगर में भखारा से दीक्षार्थी बहन सिद्धि नाहर अपनी वीर माता ललिता नाहर एवं वीर पिता किशोर नाहर जी के साथ पहुंची जो कि आने वाले समय में सांसारिक एवं लौकिक जीवन को त्याग कर परमहंसी जीवन में प्रवेश करने वाली है, जो आज नगर पहुंचकर स्थानी जैन भवन में पधारे महाराज साहब का आशीर्वाद लिया एवं उनके मुखारविंद से त्याग तपस्या एवम संयम पूर्वक कैसे जीवन जिए। प्रत्येक जीव के प्रति प्रेम सदाचार सद्भाव रखते हुए, जीवन के समस्त आसक्ति का त्याग करते हुए। वही संयम पूर्वक अनासक्त भाव से कैसे जीवन का निर्वाह करें प्रवचन के माध्यम से आत्मसात किया। इस अवसर पर स्थानी जैन भवन में जैन समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा दीक्षार्थी बहन के स्वागत में सुंदर गीत एवं नृत्य का स्तुति किया गया।तत्पश्चात स्थानी जैन समाज द्वारा दीक्षार्थी बहन के स्वागत में बैंड बाजा के साथ बरगोड़ा निकाला गया। जिसमे समाज के सभी लोग शामिल हुए ।
नगर के विभिन्न चौक होते हुए जैन मंदिर तक स्वागत यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जैन श्री संघ नगर देवकर द्वारा दीक्षार्थी बहन का जगह जगह स्वागत किया गया। वही नगर के सुराना परिवार रमेश सुराना एवं उनके परिवार द्वारा विशेष स्वागत करते हुए समस्त परिवारजनों को भोज भी कराया गया।