सत्ता के दम पर गृहमंत्री के जिले में जुवे सट्टे की बिसात

कांग्रेसी छुटभईया नेता गृहमंत्री का नाम लेकर पुलिस पर जमाता है अपनी धौंस
दुर्ग : नेवई मे इन दिनों विवादों में रहने के बावजूद सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से संचालित है । बता दे क़ी बीएसपी क़ी जमीन व आवास पर अवैध कब्जा कर अनैतिक कारोबार करने वाले और स्वंय को कभी पत्रकार तो कभी गृहमंत्री और कभी अरुण वोरा को अपना करीबी बताने वाले आदतन अपराधी और उसका भाई चाय क़ी दुकान क़ी आड़ लेकर सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम कर रहे है । नेवई थाने से महज 200 मीटर क़ी दूरी पर भगवान नायक और उसके भाई द्वारा खुलेआम सट्टे के कारोबार का संचालन बेखौफ तरीके से करते दिखाई दे रहे है । अब ये बड़ा सवाल है कि पिछले महीने से सट्टा संचालन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित है उसके बाद भी बेखौफ सट्टे का संचालन कही ना कही दुर्ग पुलिस की छबि तो धूमिल कर ही रही है इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की छबि भी बिगाड़ रही है |
कार्रवाई के नाम पर पुलिस इस कांग्रेसी सटोरिये से इतनी डरी हुई नजर आती है की कार्रवाई का नाम सुनते ही उसके हाथ पाव फूलने लग जाते है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तथा कथित व्यक्ति के द्वारा खुद को कोंग्रेसी और गृहमंत्री का खास बताकर उसकी आड़ मे सट्टे का अवैध कारोबार किया जा रहा है । पूर्व मे इसके ऊपर नेवई और सुपेला थाने मे कई आपराधिक मामले दर्ज है । सूत्र यह भी बताते है कि पुलिस इसलिए भी उसपर हाथ डालने से डरती है क्योकि जो उसके खिलाफ कार्यवाही करता है, उस पुलिस अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ ये कांग्रेसी नेता झूटी शिकायत कर उनको भी फ़साने से बाज़ नहीं आता, इसका एक उदहारण आपको सुपेला में देखने मिला जाएगा, जब एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में सुपेला पुलिस ने उसे देर रात महिला के घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज किये जाने को 456, 294, 506, 323 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन जेल से छूटकर वापस आने के बाद उसने झूटी शिकायत दर्ज कर उस पुलिस कर्मी के खिलाफ मनघडंत आरोप लगाकर उसके खिलाफ उच्च अधिकारीयों से शिकायत कर दी | ऐसे ही एक मामले में राजनांदगांव एस.पी. के साथ भी ये कर चूका है |
लम्बे समय से ये अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है, और जिसे छुपाने कभी राजनितिक और कभी पत्रकारिता की आड़ लेकर आराम से इस अवैध धंधे की संचालित कर रहा है । पुलिस पर गृहमंत्री का नाम लेकर धौंस जमाना और गृहमंत्री के खिची गई फोटो दिखाकर अपना रौब ज़माने का कार्य किया जा रहा है । जिसके चलते सब कुछ जानते हुए भी पुलिस के आला अधिकारी इस सट्टे कारोबारी भाइयों के सट्टे कारोबार पर मौन है । अब ये बात कहा तक सही है कि थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चल रहे सट्टे की जानकारी थाना नेवई को नहीं है?