छत्तीसगढ़

तखतपुर श्रवण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में शिव जी का जलाभिषेक करने आज नगर से भक्तो का दूसरा जथ्था

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर श्रवण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम में शिव जी का जलाभिषेक करने आज नगर से भक्तो का दूसरा जथ्था रवाना हुआ बोल बम सेवा समिति मंडी चौक के 70 सदस्यों का एक दल रवाना हुआ । प्रतिवर्ष नगर सहित क्षेत्र से लोग बाबा बैजनाथ में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं । देवाधिदेव महादेव के लिए सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा को अभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं । श्रवण माह शिव जी के प्रिय महीने में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है । जिसके लिए लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार बाबा बैजनाथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं और मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं । बोल बम समिति के द्वारा पिछले दो वर्ष कोरोना काल को छोड़कर विगत 23 वर्ष से भोलेनाथ का जलाभिषेक करने नगर से जा रहे है ।आज जाने वालों में रामायण जायसवाल गोपाल महतो नरेन्द्र केशरवानी वरुण केशरवानी भानूप्रताप साहू संदीप (टोनु)जायसवाल, गिरधारी साहू विनोद गुप्ता अमरचन्द शर्मा गोलू ठाकुर सोहन ठाकुर सोनू शर्मा सतीश पाठक आशीष वैष्णव नीरज विश्वकर्मा, राकी ,रांमसनेही जायसवाल लक्ष्मण ठाकुर सुरेश देवांगन रवि गुप्ता रतनदास नरेश धुरी राज कृष्णा किशोर निर्मलकर महेस ध्रुव परमेश्वर ठाकुर लखनु धुरी पवन धुरी राजाराम ठाकुर मुन्ना ठाकुर राकेश सूर्यवंशी दीपक पाली आशीष तिवारी दीपू तिवारी सहित अन्य शामिल हैं ।

Related Articles

Back to top button