छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सावनोत्सव मौना पंचमी द्वितिय शिवनाथ पदयात्रा 18 जुलाई को

भिलाई। शिवमंदिर कुसुमकानन बोल बम सेवा समिति के संरक्षक पं. निर्मल शर्मा ने समस्त पदयात्रियों से प्रार्थना की है इस मौना पंचमी सावन सोमवार के दिन मौनव्रत रखना चाहिए इससे हमारी शक्ति का विकास होता है। शारीरिक मानसिक वैचारिक हिंसा से मुक्ति मिलती है। क्षमा दान सहित अंहिसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। बोलबम के अध्यक्ष प्रभात बंटी, सचिव नमन सोनी, उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महेन्द्र सोना, भरत महानंद ने आगामी 28 जुलाई हरेली की रात के संदर्भ में चर्चा करने के लिए पदयात्रा के दौरान विषय रखा है एवं निवेदन किया है कि शिवनाथ पदयात्रा के लिए आलस्य त्याग करे और बड़ी संख्या में शामिल हो। यह जानकारी प्रवक्त भरत महानंद ने दी है।

Related Articles

Back to top button