छत्तीसगढ़

रक्से में 17 जुलाई रविवार को होगा मानस दर्शन का विशाल मानस महाकुंभ आयोजन

*रक्से में 17 जुलाई रविवार को होगा मानस दर्शन का विशाल मानस महाकुंभ आयोजन*

मानस दर्शन जीवन अर्पण के संचालक श्री दीपक गुहा मानस जिज्ञासु मरौद धमतरी के तत्वावधान में विगत 2 जून 2022 से 14 जून 2022 तक ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता का आयोजन जूम मीटिंग मे संपन्न हुआ था ।
प्रथम चरण में कुल 47 मंडलियों ने पूरे छत्तीसगढ राज्य़ स्तर से जुड़कर प्रतिभागी के रूप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

मानस दर्शन पटल पर श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ अध्यक्ष श्री गोपाल राम वर्मा जी व श्री राज मानस संघ धमतरी जिला के अध्यक्ष अर्जुनपुरी गोस्वामी जी, श्री मम राजीव लोचन गरियाबंद से श्री मुन्नालाल देवदास सर राष्ट्रपति पुरष्कृत शिक्षक , श्री लोकेश गायकवाड़ सर प्रदेश सलाहकार श्री तुलसी मा प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ का आशीर्वाद व उपस्थिति निरंतर प्राप्त होता रहा है।

द्वितीय चरण में चयन मानस मंडलीओं का ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता 18 जून व 19 जून 2022 को श्री आत्माराम साहू जी व श्री योगेश्वर साहू जी के सफल संचालन के माध्यम से सम्पन्न हुआ। प्रतिभागी मंडलियों का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।

जिसमे प्रथम स्थान महर्षि मुक्त मानस मण्डली भेलवाकुदा
द्वितीय स्थान नवदीप बालिका मानस मण्डली अंबागढ़ चौकी
तृतीय स्थान सतसंग सरिता मानस मण्डली हसदा 1
चतुर्थ स्थान जिज्ञासु मानस मण्डली कातलबोड
पंचम स्थान श्री मुक्तबीर मानस मण्डली सिंघनगढ़ रहा।

विशेष पुरुस्कार प्रदाय होगा
सर्वश्रेष्ठ आडियो वीडियो समायोजन – श्री विधि हरि हर मानस मण्डली भिम्भौरी,
सर्वश्रेष्ठ संगीत-शारदा मानस मण्डली नारायणपुर,
सर्वश्रेष्ठ समय समायोजन-सुर संगम मानस मण्डली दंतेवाड़ा,
सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान-श्री बसंत मानस मण्डली घुपसाल ,
सर्वश्रेष्ठ संचालन-श्रीमती सविता सोन जी बस्तर,
सर्वश्रेष्ठ श्रोता-श्रीमती प्रतिभा साहू हाराडुला चारामा कांकेर,
सर्वश्रेष्ठ अनुशासन वेषभूषा- जयकारी पाट मानस मण्डली सिवनी रायपुर को मिला है।

सभी स्थान प्राप्त करने वाले मंडली को विशेष सम्मान से ऑफलाइन आयोजन मंच रक्से जिला कबीरधाम मे राष्ट्रीय सन्त पंडित श्री निर्मल कुमार शुक्ल मानस महारथी की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।

ऑफलाइन मानस मंच व सम्मान समारोह का आयोजन जिला कबीरधाम के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम रक्से में दिनांक 17 जुलाई 2022 रविवार को सम्पन्न होगा।
संयोजक मंडल जिनका विशेष सहयोग ऑनलाइन मानस पटल पर प्राप्त हुआ जिनमें श्री आरडी साहू सर चर्रा धमतरी ,श्री आत्माराम साहू जी सिवनी कुरूद, श्री डी एल सिन्हा जी हसदा बेमेतरा ,श्री पिंटू पटेल रक्से, श्री कनश राम कोमरे जी अंबागढ़ चौकी, श्री मेसुल साहू जी नायकबांधा, श्री भूपेश बनपेला जी, श्री रामकुमार प्रजापति जी श्री देवेंद्र कुमार हिरवानी जी हैं।

समस्त जिला संयोजक गणों की पावन सहयोग से यह आयोजन संपन्न हो रहा है – श्री अचल कुमार वैष्णव जी राजनांदगांव ,श्री रामदत्त साहू जी कवर्धा, श्री सागर दास मानिकपुरी जी दुर्ग ,श्री गुप्तेश्वर बघेल जी कोडागांव, श्री चिमन लाल साहू जी रायपुर, श्री मुन्नालाल देव दास जी गरियाबंद, श्री राम यादव जी बिलासपुर , श्री जे एल देवांगन जी इन सभी का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ है।

मानस दर्शन परिवार ने सभी श्रद्धालुओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल ग्राम रक्से जिला कबीरधाम में दिनांक 17 जुलाई 2022 रविवार को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया गया है।

Related Articles

Back to top button