छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर युवा कांग्रेस ने किया जोरदार स्वागत

रतनपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बनने के पश्चात बस्तर टाइगर के नाम से पूरे प्रदेश में मशहूर आमीन मेमन का प्रथम रतनपुर आगमन हुआ, जिसमे युवा कांग्रेस एवं अल्पसंख्यक के संयुक्त तत्वाधान में आतिशबाजी करते हुए बजो-गाजो के साथ महामाया चौक रतनपुर मे गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ, अपने अल्प समय के प्रवास पर प्रदेशाध्यक्ष आमीन मेमन का यूपी से रतनपुर आगमन हुआ । प्रदेशाध्यक्ष की शपथ लेने के बाद से पूरे प्रदेश में उनका लगातार दौरा कार्यक्रम जारी है, वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाक़ात करने उत्तर प्रदेश पहुंचे थे जहाँ से लौटते वक़्त उनका अल्प प्रवास रतनपुर हुआ, स्वागत पश्चात वे रेस्ट हॉउस पहुंचे जहाँ उन्होंने संगठन, युवा एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के लोगो से मुलाक़ात की जिसमे उन्होंने पार्टी की गतिविधियों को जाना साथ हि अल्पसंख्यक में विस्तार कर पार्टी को और भी मजबूत करने को कहाँ जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर सिंह छत्रिय, राजा रावत,रवि रावत,रफी अंसारी, शेख दाऊद मोहम्मद,फैज मोहम्मद, निशार खान, सुलेमान कुरैशी, रहमान खान, निजाम खान,आकाश कोशले, करण घोष,आकाश रावत,संदीप प्रधान,अखिल तम्बोली,सोनू धीवर सहित अन्य जन मौजूद रहे । मुलाक़ात पश्च्यात प्रदेशाध्यक्ष रायपुर के लिए रवाना हुए साथ हि 19 को बिलासपुर जिले में होने वाले सम्मेलन में आने के लिए सभी को आमंत्रित किया ।