छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
चीनी मिट्टी कला पर आज खंडवा में व्याख्यान देंगी भिलाई की विजया

भिलाई। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय खंडवा का प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन गुरु पूर्णिमा पर्व 14 व 15 जुलाई को होने जा रहा है। जिसमें शास्त्रीय नृत्य एवं गायन के अलावा शिल्पकला पर व्याख्यान एवं प्रस्तुतीकरण भी होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सिरेमिक (चीनी मिट्टी) कला पर केंद्रित व्याख्यान एवं कला प्रदर्शन हेतु इस्पात नगरी भिलाई की वरिष्ठ शिल्पकार विजय त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया है। शासकीय संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय परिसर खंडवा में 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से होने वाले इस आयोजन के लिए विजया त्रिपाठी की भागीदारी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छत्रपति नगर मैत्रीकुंज रिसाली स्थित लेमन सिरेमिक स्टूडियो की संचालक श्रीमती विजया त्रिपाठी वरिष्ठ चित्रकार योगेंद्र त्रिपाठी की पत्नी है।